मुंबई। ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक की मुंबई के निजी अस्पताल में सर्जरी हुई। यह सर्जरी सर्वाइकल आर्थराइटिस की हुई है। सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुई है। अस्पताल के सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने बताया कि ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की स्पाइन सर्जरी हुई है। सर्जरी पूरी तरह से सफल रही है। पटनायक की हालत स्थिर है और फिलहाल उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है। बीजद समर्थक और कार्यकर्ता अपने नेता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिरों में प्रार्थना कर रहे हैं। बीजद के कई शीर्ष नेता और कार्यकर्ता रविवार को बालासोर जिले के बाबा जादेश्वर मंदिर और लिंगराज मंदिर में इकट्ठा हुए और नवीन पटनायक के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। बीजद नेता और भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास ने कहा कि नवीन पटनायक सिर्फ बीजद तक सीमित नहीं हैं और वे ओडिशा के जननेता हैं, जिन्हें ओडिशा के लोग बेहद प्यार करते हैं।