केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर राउत का पलटवार

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर राउत का पलटवार
मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान,’महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को असली शिवसेना दिखा दी है’ पर शिवसेना की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि गृहमंत्री शाह की टिप्पणी मराठी लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने वाली है। मुंबई में महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमएसीसीआईए) के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था शिंदे ने सभी को दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है।
इस पर संजय राउत ने कहा कि हर कोई जानता है कि अमित शाह शिंदे की पार्टी के मालिक हैं। वह कहते हैं कि शिंदे का संगठन ही असली शिवसेना है। यह ऐसा है जैसे यह कहना कि अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी रामदास अठावले की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं और अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) अपनी स्थिति पर कायम है और इससे सत्तारूढ़ गठबंधन हताश है।