कनाडा में पढ़ रही भारतीय छात्रा की अज्ञात कारणों के चलते मौत

 कनाडा में पढ़ रही भारतीय छात्रा की अज्ञात कारणों के चलते मौत
Political  Trust
वैंकूवर। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी कनाडा में पढ़ रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई है। यह जानकारी वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दी है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में पढ़ रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के निधन से गहरा दुख हुआ है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि उनकी मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।
दूतावास ने आगे बताया कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और तान्या के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। पोस्ट में लिखा गया कि हम मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार व मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।