International Yoga Day 2025: योग साधना नहीं, सरकारी नौकरी पाने का भी आसान रास्ता, जाने पूरी जानकारी

 International Yoga Day 2025: योग साधना नहीं, सरकारी नौकरी पाने का भी आसान रास्ता, जाने पूरी जानकारी
Nimmi Thakur
नई दिल्ली। भारतीय योग आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। देश से लेकर विदेश तक योग का डंका बज रहा है। योग अब शारीरिक व्यायाम का साधन नहीं बल्कि ये अब सरकारी नौकरी पाने का भी आसान रास्ता बन रहा है। योग में आज युवा अपना करियर बनाकर हजारों से लाखों प्रतिमाह कमा रहे हैं। पहले जहां लोग योग को सिर्फ सेहत के लिए अपनाते थे, अब बहुत से लोग इसे प्रोफेशन की तरह चुन रहे हैं।
खुद भी करिए और दूसरों को सिखाइए नोट कमाइए
अगर योग करना अच्छा लगता है और आप दूसरों को भी सिखा सकते हैं। योग से जुड़ी कई नौकरियां आपके लिए खुली हैं- जैसे योग थेरेपिस्ट, ऑनलाइन योग कोच और योग टीचर यहां तक कि विदेशों में योग सिखाने का मौका मिल सकता है। थोड़ी ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट लेकर आप इस फील्ड में अच्छी कमाई और सम्मान, दोनों हासिल कर सकते हैं।
जरूरी योग्यता क्या है?
योग में सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार के पास बीए, बीएससी या MSc in Yoga जैसी डिग्री होनी चाहिए, या फिर यूजीसी या आयुष मंत्रालय (आयुष) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए।
योग में सरकारी नौकरियों के विकल्प
योग अब सिर्फ सेहत का जरिया नहीं, बल्कि सरकारी नौकरी का अच्छा मौका भी बन गया है। अगर आपके पास योग या नैचुरोपैथी में डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप योग शिक्षक के रूप में सरकारी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी या खेल संस्थानों में काम कर सकते हैं। इसके लिए केवीए, एनवीएस, डीएसएसएसबी जैसे विभाग भर्तियां निकालते हैं। योग थैरेपिस्ट की नौकरी सरकारी अस्पतालों, आयुष मंत्रालय और योग संस्थानों में भी मिल सकती है।
इसके अलावा, योग अनुसंधान सहायक, आयुष सहायक और फिजिकल एजुकेशन टीचर (PET) के रूप में भी मौके हैं। CCRYN और आयुष मंत्रालय में रिसर्च का काम होता है, जबकि PET में योग की स्पेशलाइजेशन रखने वाले उम्मीदवार स्कूल-कॉलेज में पढ़ा सकते हैं।
सरकारी नौकरी के अलावा योग से कमाई के अन्य रास्ते
फ्रीलांसर योग ट्रेनर/ऑनलाइन योग कोच,डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोग ऑनलाइन योग क्लासेज चलाकर देश-विदेश से कमाई कर रहे हैं। इसमें आपकी कम्युनिकेशन स्किल और सोशल मीडिया प्रजेंस मददगार होती है।