कांटिनेंटल टायर कंपनी बंद होने पर भड़के कर्मचारी, सपा विधायक भी पहुंचे
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- June 19, 2025
- 0
- 56
- 1 minute read

मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम में मेक इन इंडिया के तहत स्थापित कांटिनेंटल टायर कंपनी निर्माण यूनिट के अचानक बंद किए जाने के विरोध में मजदूरों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। गुरुवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी कंपनी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए।
धरने की जानकारी मिलते ही सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी मजदूरों के बीच पहुंचे और प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि प्रबंधन जबरन कर्मचारियों को वीआरएस देने का दबाव बना रहा है और यूनिट को बिना सूचना के बंद कर दिया गया है।
प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब प्रभारी निरीक्षक पल्लवपुरम और कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हो गई। इसी बीच विधायक अतुल प्रधान और थाना प्रभारी के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन मजदूरों ने गेट पर डटे रहकर अपना विरोध जारी रखा।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) दौराला भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। बाद में सीओ ने कंपनी के प्लांट मैनेजर कुलदीप से बातचीत की।
इस दौरान विधायक अतुल प्रधान भी मजदूरों के बीच बैठकर धरने पर जमे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा, उनका समर्थन जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब प्रभारी निरीक्षक पल्लवपुरम और कर्मचारियों के बीच तीखी बहस हो गई। इसी बीच विधायक अतुल प्रधान और थाना प्रभारी के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन मजदूरों ने गेट पर डटे रहकर अपना विरोध जारी रखा।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) दौराला भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। बाद में सीओ ने कंपनी के प्लांट मैनेजर कुलदीप से बातचीत की।
इस दौरान विधायक अतुल प्रधान भी मजदूरों के बीच बैठकर धरने पर जमे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा, उनका समर्थन जारी रहेगा।