ईरान में फंसे भारतीय छात्र गुरुवार सुबह भारत लौटे, परिजन के चेहरे पर दिखी खुशी

 ईरान में फंसे भारतीय छात्र गुरुवार सुबह भारत लौटे, परिजन के चेहरे पर दिखी खुशी
नई दिल्ली। आज गुरुवार सुबह ईरान में फंसे भारतीय छात्र सुबह भारत लौटे हैं। ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र भारत पहुंचे। अपनी देश वापसी पर छात्र और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस बीच छात्रों ने ईरान के बिगड़ते हालात के बारे में बात की।
इस्राइल-ईरान तनाव के बीच ईरान में फंसे भारतीय छात्र गुरुवार सुबह भारत लौटे। छात्रों ने बताया कि ईरान में हालात बेहद खराब हैं। मिसाइलों की तेज आवाज लोगों को डरा रही थी।
छात्र यासिर गफ्फार ने बताया कि हमने रात में मिसाइलों को ऊपर से जाते देखा और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनीं। डर का माहौल था, लेकिन अब भारत पहुंचकर राहत मिली है। हमने अपने सपनों को अभी नहीं छोड़ा है और हालात सुधरने पर वापस ईरान लौटेंगे। सरकार की इस कार्रवाई के लिए छात्र और उनके परिवारों ने आभार जताया है।
एक छात्र ने कहा कि ईरान की स्थिति खराब है और लोग डरे हुए हैं। अपनी सरकार ने हमें निकाला। हमें इतनी उम्मीद भी नहीं थी। उन्होंने हर कदम पर हमारी मदद की, किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। हम केंद्र सरकार के आभारी हैं। एक छात्र ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश वापस आ गया हूं। ईरान में स्थिति खराब थी। भारत सरकार ने बहुत मदद की, जिसकी वजह से हम घर वापस आ गए।
एक अन्य छात्र ने कहा कि मैं उर्मिया विश्वविद्यालय में एमबीबीएस का अंतिम वर्ष का छात्र हूं। हमने ड्रोन और मिसाइलें देखीं। हम डर गए थे। हम भारत लौटकर खुश हैं और भारत सरकार, खासकर विदेश मंत्रालय के बहुत आभारी हैं। हमारे माता-पिता भी चिंतित थे, लेकिन अब वे खुश हैं।छात्रा गजल ने कहा कि हम सभी बहुत खुश हैं कि हम घर लौट आए और भारतीय दूतावास ने हमें सही तरीके से निकाला। हम उनके बहुत आभारी हैं। उर्मिया में जहां हम रहते थे, वहां की स्थिति तेहरान से बहुत बेहतर थी।
ईरान से आईं छात्रा मरियम रोज ने कहा कि भारतीय दूतावास ने हमारे लिए पहले से ही सब कुछ तैयार कर रखा था। हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हम तीन दिनों के लिए यात्रा कर रहे हैं, इसलिए हम थके हुए हैं। जब हम वहां से निकले थे, तब उर्मिया में स्थिति इतनी खराब नहीं थी। हमने अपने छात्रावास की खिड़कियों से मिसाइलों को गुजरते देखा। छात्र अमन अजहर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं अपने परिवार से मिलकर कितना खुश हूं? ईरान में हालात बहुत खराब हैं। वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं; छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जो तकलीफ में हैं। युद्ध अच्छी चीज नहीं है। यह मानवता को खत्म कर देता है।
एक अन्य छात्र ने कहा कि ईरान की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। तेहरान में स्थिति बहुत खराब है। वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। हम उर्मिया विश्वविद्यालय से हैं। भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। हमें हमारे विश्वविद्यालय से निकाला गया और आर्मेनिया ले जाया गया। इसके बाद हमें कतर ले जाया गया। कतर से हम भारत पहुंचे।