चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 23 को होगी मतगणना  

 चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 23 को होगी मतगणना  
नई दिल्ली। चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए आज गुरुवार को अपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट हैं। आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। ये उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण हो रहे हैं। सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को होगी। इस उपचुनाव में गर्म होती राजनीति को देखते हुए इस बात साफ तौर पर स्पष्ट होती नजर आ रही है कि इस चुनाव में स्थानीय दलों की साख दांव पर लगी है।
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है।
पंजाब के लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने कहा कि लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। यहां आप ने संजीव अरोड़ा, कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, भाजपा ने जीवन गुप्ता और SAD ने परुपकर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है। उधर, पश्चिम बंगाल में नादिया के कालीगंज उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र 171 पर मतदान जारी है। इस निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की अलीफा अहमद, भाजपा के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख उम्मीदवार हैं। केरल में नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल, वीट्टीकुथ में मतदान केंद्र संख्या 184 पर मतदान शुरू हुआ। एलडीएफ ने एम स्वराज को, यूडीएफ ने आर्यदान शौकत को, जबकि भाजपा ने एडवोकेट मोहन जॉर्ज को उम्मीदवार बनाया है।