शादी से वापस दिल्ली लौट रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में जिंदा जले

 शादी से वापस दिल्ली लौट रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में जिंदा जले
बुलंदशहर। शादी से वापस दिल्ली लौट रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में जिंदा जल गए। सभी की मौके पर मौत हो गई।
बदायूं के सहसवान क्षेत्र के निवासी तंजील अहमद अपने चाचा की शादी के बाद परिवार सहित कार से दिल्ली जा रहे थे। बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में कार पुलिया से टकराई और उसमें आग लग गई। तंजील समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तंजील की शादी सात महीने पहले हुई थी।
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए कार हादसे में तंजील अहमद समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई। बदायूं के सहसवान में चाचा की शादी में शामिल होकर परिवार कार से वापस दिल्ली जा रहा था। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कार पुलिया से टकराकर पलट गई। इससे कार में आग लग गई। हादसे में तंजील, उनकी पत्नी निदा, बहनोई जुबैर, बहन मोमिन व दो साल का भांजा जैनुल की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में उनकी छोटी बहन गुलनाज गंभीर रूप से झुलसी है, जिसका उपचार चल रहा है। तंजील और निदा की शादी सात महीने पहले हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों की खुशियां खाक हो गईं।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूपुर चमरपुरा निवासी तंजील अहमद उर्फ लल्ला (25 वर्ष) दिल्ली के मालवीयनगर में पत्नी निदा व पिता तनवीर अहमद के साथ रहते थे। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और पिता भी ठेकेदारी करते हैं। पास में ही सहसवान निवासी उसके बहनोई जुबैर भी अपने परिवार के साथ रहते थे। वह रंगाई-पुताई के ठेकेदार थे।
गांव हमूपुर चमरपुरा में तंजील के चाचा अलीम की शादी थी। 16 जून को तंजील पत्नी निदा, बहन मोमिन, बहनोई जुबैर व दो साल के भांजे जैनुल को साथ लेकर कार से शादी में शामिल होने गांव आए थे। बड़ी धूमधाम से शादी हुई। शादी के बाद रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गए। बुधवार सुबह करीब चार बजे तंजील परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए कार से निकले। कार वह खुद ही चला रहे थे।