चार धाम हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक, हादसे के बाद मुख्यमंत्री धामी ने दिए हेली संचालन के लिए नई एसओपी तैयार करने के निर्देश

 चार धाम हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक, हादसे के बाद मुख्यमंत्री धामी ने दिए हेली संचालन के लिए नई एसओपी तैयार करने के निर्देश
देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान आज रविवार को केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 23 महीने के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपात काल बैठक बुलाई और चार धाम यात्रा में हेली संचालन के लिए नई एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा आगे से अधिक सतर्कता बरती जाए और इस तरह के हादसों पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए।
केदारनाथ रूट पर जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वो आर्यन कंपनी का है। हेलिकॉप्टर हादसे में कैप्टन की भी मौत हुई है। हादसे के बाद अगले आदेश तक चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।