चांदनी चौक को पुनः भारत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाने की पहल — सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अधिकारियों संग किया पैदल निरीक्षण

 चांदनी चौक को पुनः भारत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनाने की पहल — सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अधिकारियों संग किया पैदल निरीक्षण

नई दिल्ली, 9 जून 2025

चांदनी चौक की ऐतिहासिक और व्यापारिक गरिमा को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से स्थानीय सांसद  प्रवीण खंडेलवाल ने लाल किला से सदर बाजार तक व्यापक पैदल निरीक्षण दौरा किया। इस निरीक्षण में दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, डूसिब, शाहजहानाबाद पुनर्विकास प्राधिकरण समेत कई प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पैदल यात्रा गौरी शंकर मंदिर से शुरू होकर दीवान हाल रोड, साइकिल मार्केट, भगीरथ पैलेस, शीशगंज गुरुद्वारा, फतेहपुरी मस्जिद चौक, खारी बावली, कुतुब रोड होते हुए बड़ा तूती चौक (सदर बाजार) तक चली। इस दौरान  खंडेलवाल ने सड़क और फुटपाथों पर अतिक्रमण, अव्यवस्थित यातायात, गंदगी और बुनियादी ढांचे की खामियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।

निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देशों में शामिल रहे

1. सड़कों व फुटपाथों से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।

2. टूटी सड़कों की मरम्मत व पुनर्रचना शीघ्र की जाए।

3. सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

4. चांदनी चौक की सेंट्रल वर्ज को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

5. अनाधिकृत ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा हटाए जाएं

6. बड़ा तूती चौक और सदर बाजार के पुनर्विकास की कार्ययोजना बने।7. शहीद राजा नाहर सिंह की प्रतिमा एच.सी. सेन रोड पर स्थापित की जाए।

8. बीएसईएस को अनावश्यक तारों और केबलों को हटाने का निर्देश।

प्रमुख बयान
खंडेलवाल ने कहा, “यह केवल औपचारिक निरीक्षण नहीं है, बल्कि एक प्रतिबद्ध प्रयास है। चांदनी चौक को साफ, व्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाकर इसे देश के सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक क्षेत्रों में फिर से स्थापित किया जाएगा।”

प्रस्ताव
उन्होंने शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम का नाम बदलकर “इंद्रप्रस्थ पुनर्विकास प्राधिकरण” रखने का भी सुझाव दिया, ताकि यह क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक दृष्टिकोण — दोनों से जुड़ सके।

आगामी योजनाएं
➡️ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर क्षेत्र की यातायात समस्याओं का समाधान
➡️ व्यापारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर व्यापारिक व साफ-सफाई के मुद्दों पर समन्वय

प्रतिनिधियों की भागीदारी
निरीक्षण दौरे में भाजपा नेता श्री अरविंद गर्ग, जय प्रकाश, प्रवीण शंकर कपूर, सतीश जैन, तथा चांदनी चौक, खारी बावली व सदर बाजार के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।