हनीमून मर्डर में बड़ा खुलासा, गाजीपुर से बरामद हुईं सोनम रघुवंशी

 हनीमून मर्डर में बड़ा खुलासा, गाजीपुर से बरामद हुईं सोनम रघुवंशी

लखनऊ। हनीमून पर ही सोनम रघुवंशी ने कराया पति राजा का कत्ल, हायर किए किलर’

यूपी डीजीपी का बड़ा खुलासा।
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पत्नी सोनम समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी ने बताया कि राजा रघुवंसी की हत्या के लिए किलर हायर किए गए थे।
मेघालय में दो जून को लापता हुए मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी नए विवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पत्नी सोनम रघुवंशी को बरामद कर लिया है।