भारत गौरव एक्सप्रेस से छत्रपति शिवाजी महाराज के ऐतिहासिक स्थलों की दर्शन यात्रा — 9 जून को मुंबई से होगी रवाना

 भारत गौरव एक्सप्रेस से छत्रपति शिवाजी महाराज के ऐतिहासिक स्थलों की दर्शन यात्रा — 9 जून को मुंबई से होगी रवाना

Political Trust

मुंबई/नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट पर आधारित ‘भारत गौरव ट्रेन टूर’ की घोषणा की है, जो 9 जून 2025 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से रवाना होगी। गौरव की बात यह है कि यह विशेष ट्रेन टूर 100% बुकिंग के साथ पूरी तरह से भर चुका है।

यह 5 रातों और 6 दिनों का ऐतिहासिक टूर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराएगा, जिसमें रायगढ़ किला, शिवनेरी किला, प्रतापगढ़ किला, पन्हाला किला, लाल महल, कस्बा गणपति, शिवसृष्टि, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और कोल्हापुर का महालक्ष्मी मंदिर शामिल हैं। इस यात्रा में कुल 710 यात्री शामिल होंगे – जिनमें 480 इकोनॉमी, 190 कम्फर्ट और 40 सुपीरियर श्रेणी के यात्री होंगे।

यह ट्रेन यात्रा छत्रपति शिवाजी महाराज के 351वें राज्याभिषेक समारोह के अवसर पर आयोजित की जा रही है और यह महाराष्ट्र सरकार व भारतीय रेलवे का संयुक्त प्रयास है।

यात्रा की प्रमुख विशेषताएं:

सभी यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन

वातानुकूलित बसों द्वारा स्थलों की यात्रा

होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा

अनुभवी टूर एस्कॉर्ट और बीमा कवर


भारत गौरव एक्सप्रेस का उद्देश्य महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। IRCTC की इस अनूठी पहल से यात्री इतिहास के स्वर्णिम पलों का सजीव अनुभव कर सकेंगे।