कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 500 नए कोविड मामले

 कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 500 नए कोविड मामले
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे आम लोगों के मन में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के कहर से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा स्वास्थ्य जानकारों का मानना है। लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। एक्सपर्ट के अनुसार यह उछाल वायरस के सब-वेरिएंट, मौसमी बदलाव, अत्यधिक गर्मी और वातानुकूलित जगहों में रहने की मजबूरी के कारण देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 6 जून तक देश में कोविड के एक्टिव केस 5,300 से अधिक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ही लगभग 500 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4,700 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि जनवरी से अब तक 55 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों में अधिकतर पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया के मुताबिक अब कोविड एक हल्की श्वसन बीमारी बन गई है और फ्लू से भी कम खतरनाक है। यह अब एक मौसमी बीमारी जैसा ही है और विशेष चिंता की जरूरत नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि बुजुर्ग लोगों और पहले से बीमार लोगों को सामान्य सावधानियां अपनाते रहनी चाहिए। हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय के डीन डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अब जो वेरिएंट फैल रहे हैं वे कम घातक लेकिन ज्यादा संक्रामक हैं। जिन लोगों को पहले संक्रमण हो चुका है या टीका लग चुका है, उनमें गंभीर बीमारी की आशंका बेहद कम है।