भारतीय रेल : अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए तुरंत करें ये काम
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 5, 2025
- 0
- 35
- 1 minute read

नई दिल्ली। ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरूरी है। बिना आईआरसीटीसी अकाउंट के खुद से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट है और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए इसका उपयोग करते हैं, तो न्यूज आपके लिए है। आईआरसीटीसी ने जांच के दौरान पाया है कि ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर यानी बॉट्स का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। इस कारण कई बार आम लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है। इसी समस्या को देखते हुए रेलवे ने अब सख्त कदम उठाया है। रेलवे ने पिछले छह महीने में 2.4 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद किया है। इसके अलावा 20 लाख अकाउंट की जांच चल रही है।
बता दें कि आईआरसीटीसी पर 13 करोड़ से ज्यादा अकाउंट रजिस्टर हैं। हालांकि, इनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट ने ही अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक किया है।
ऐसे में आईआरसीटीसी उन सभी अकाउंट को चेक करेगा, जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है। अगर कोई ऐसा अकाउंट मिलता है, जिसमें कोई गड़बड़ी है तो इस स्थिति में उस अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा।
इस कारण आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करा लेना चाहिए। आधार कार्ड को ईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
इसमें सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी वेबसाइट ओपन करके लॉगिन करना है। नेक्स्ट स्टेप पर My Profile में जाकर Aadhaar kyc के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी से वेरिफाई करना है। इस तरह आप अपने आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
ऐसे में आईआरसीटीसी उन सभी अकाउंट को चेक करेगा, जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है। अगर कोई ऐसा अकाउंट मिलता है, जिसमें कोई गड़बड़ी है तो इस स्थिति में उस अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा।
इस कारण आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करा लेना चाहिए। आधार कार्ड को ईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
इसमें सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी वेबसाइट ओपन करके लॉगिन करना है। नेक्स्ट स्टेप पर My Profile में जाकर Aadhaar kyc के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी से वेरिफाई करना है। इस तरह आप अपने आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।