आरबीआई आज करेगी अपनी पॉलिसी का ऐलान, एमपीसी बैठक में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 5, 2025
- 0
- 32
- 1 minute read

नई दिल्ली। आरबीआई की MPC बैठक में मांग कमजोर होने और महंगाई घटने से ब्याज दर में कटौती की जा सकती है। आरबीआई MPC की दो दिवसीय बैठक 4 जून से शुरू है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आज 6 जून को पॉलिसी का ऐलान करेंगे। इसी बीच नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की प्रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) इस बार अपनी रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकती है। साथ ही, आने वाले महीनों में और भी कटौतियों का संकेत मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डिमांड यानी मांग धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। क्रेडिट ग्रोथ (कर्ज वितरण की रफ्तार), ऑटो बिक्री, रियल एस्टेट की बिक्री और घरेलू इनकम सभी में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं महंगाई भी नरम हो गई है और पिछले तीन महीनों में औसतन 4% से नीचे रही है।
रुपया स्थिर, डॉलर कमजोर
विदेशी मोर्चे पर भी भारत के लिए हालात बेहतर हैं। डॉलर की कमजोरी और चालू खाते (बीओपी) की स्थिति सुधरने से विदेशी मुद्रा भंडार और रुपया दोनों मजबूत हैं। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती के लिए न केवल गुंजाइश है बल्कि इसकी जरूरत भी है। आरबीआई ने हाल के महीनों में सिस्टम में अच्छी मात्रा में लिक्विडिटी यानी नकदी डाली है। मई में ₹1.7 लाख करोड़ और जून की शुरुआत में ₹2.5 लाख करोड़ से अधिक की लिक्विडिटी सिस्टम में थी। ऐसे में केंद्रीय बैंक फिलहाल और नकदी सपोर्ट का ऐलान नहीं करेगा, लेकिन ज़रूरत पड़ी तो लचीला रुख अपना सकता है।
विदेशी मोर्चे पर भी भारत के लिए हालात बेहतर हैं। डॉलर की कमजोरी और चालू खाते (बीओपी) की स्थिति सुधरने से विदेशी मुद्रा भंडार और रुपया दोनों मजबूत हैं। ऐसे में ब्याज दरों में कटौती के लिए न केवल गुंजाइश है बल्कि इसकी जरूरत भी है। आरबीआई ने हाल के महीनों में सिस्टम में अच्छी मात्रा में लिक्विडिटी यानी नकदी डाली है। मई में ₹1.7 लाख करोड़ और जून की शुरुआत में ₹2.5 लाख करोड़ से अधिक की लिक्विडिटी सिस्टम में थी। ऐसे में केंद्रीय बैंक फिलहाल और नकदी सपोर्ट का ऐलान नहीं करेगा, लेकिन ज़रूरत पड़ी तो लचीला रुख अपना सकता है।