स्नातक बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, वार्डन बनने का शानदार मौका

 स्नातक बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, वार्डन बनने का शानदार मौका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्नातक और बीएड करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में बीएड पास उम्मीदवारों को वार्डन बनने का शानदार अवसर है। वार्डन का पोस्ट देखभाल के कार्य के लिए होता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग बिजनौर के अंतर्गत दो पोस्ट पर वार्डन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 6 जून 2025 तक भर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस सेवायोजन पोर्टल पर शुरू है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग बिजनौर जनपद में महिलाओं के लिए वार्डन की तैनाती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसके लिए केवल महिलाएं ही आवेदन फॉर्म भर सकती हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन लोग कर सकते हैं इसके लिए आवेदन?
ये लोग कर सकते हैं वार्डन पोस्ट के लिए आवेदन
यूपी मध्यमिक शिक्षा विभाग में वार्डन के पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु केवल महिला ही फॉर्म भर सकती है महिला मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से ग्रेजुएशन पास के साथ-साथ एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है बीएड संस्थान से B.ed डिग्री भी होनी चाहिए।
21 से 45 वर्ष तक की महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
इसमें आवेदन करने के लिए महिला की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए हालांकि आरक्षित वर्ग के महिलाओं को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
हर महीने मिलेगा 27500 सैलरी
सेवायोजन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार , माध्यमिक शिक्षा विभाग बिजनौर जनपद में वार्डन के पोस्ट पर चयन होने के बाद महिलाओं को वेतन सीमा 20 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के अंतर्गत 27500 महीने की सैलरी दी जाएगी।