उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिन के हिमाचल दौरे पर छात्रों से करेंगे संवाद

 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिन के हिमाचल दौरे पर छात्रों से करेंगे संवाद
शिमला। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर जाएंगे। जहां सोलन में वो छात्रों से करेंगे संवाद करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तीन दिवसीय दौरा पांच जून से शुरू होगा। उपराष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे के दौरान शिमला और सोलन जाएंगे। वह राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में रुकेंगे। 5 और 6 जून को शिमला में रुकने के बाद 7 जून को नौणी विश्वविद्यालय सोलन में होने वाले संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। वह विद्यार्थियों और फैकल्टी के साथ संवाद करेंगे। जिला शिमला और सोलन ने उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके दौरे को लेकर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी। डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 जून को विवि में करीब दो घंटे तक विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।