AAP सरकार बताये डीयूएसआईबी ने कितने झुग्गीवासियों को दिया बेहतर जीवन? – दिल्ली भाजपा प्रवक्ता

 AAP सरकार बताये डीयूएसआईबी ने कितने झुग्गीवासियों को दिया बेहतर जीवन? – दिल्ली भाजपा प्रवक्ता

Political Trust-नई दिल्ली, 2 जून:
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि AAP सरकार के बीते दस वर्षों में डीयूएसआईबी (DUISIB) ने झुग्गी क्लस्टर में रहने वालों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए क्या किया?

प्रवक्ता कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बदलाव की राजनीति का दावा कर सत्ता में कदम रखा था, लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो झुग्गीवासियों के लिए और न ही अंधिकृत कॉलोनियों के लिए कोई ठोस कार्य किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बदलाव’ के नाम पर सत्ता में आई AAP ने केवल दिखावे की राजनीति की है।

प्रवीण शंकर कपूर ने बारापुला नाले पर बसे मद्रासी कैंप के निवासियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अब जब दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर उन्हें वैकल्पिक फ्लैटों में शिफ्ट किया जा रहा है, तब AAP नेता मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या झुग्गियों में रहने वालों को नाले जैसे अस्वच्छ स्थानों से निकाल कर बेहतर जीवन देना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी?

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन एक महत्वपूर्ण विभाग ‘डीयूएसआईबी’ (Delhi Urban Shelter Improvement Board) है, जिसका काम ही झुग्गीवासियों को बेहतर जीवन देने के लिए योजनाएँ बनाना और उन्हें लागू करना है, लेकिन बीते दस वर्षों से यह विभाग निष्क्रिय रहा है।

उन्होंने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज से सीधा सवाल किया – “बताइए, आपकी सरकार के दौरान डीयूएसआईबी ने कितने झुग्गी क्लस्टर वालों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन देने के लिए कार्य किया?”