कानपुर में बोले पीएम मोदी, ‘दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिये जाएंगे’

 कानपुर में बोले पीएम मोदी, ‘दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिये जाएंगे’
कानपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिन के दौरे के बाद सीधे उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। पहलगाम में कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी के साथ हुई बर्बरता और उसकी पत्नी ऐशान्या की पीड़ा हम सब महसूस करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में तीन सूत्र तय किए हैं। भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। अगर मैं कनपुरिया अंदाज में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो हौंक (पीटने के लिए कानपुर में प्रचलित शब्द) दिया जाएगा। ये बातें आज पीएम मोदी ने कानपुर दौरे के दौरान कही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम के कायराना हमले में कानपुर का बेटा शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुआ। उसका आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है। हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने घर में घुसकर सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए।