कोरोना से उत्तर प्रदेश के आगरा में पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- May 28, 2025
- 0
- 295
- 1 minute read

लखनऊ। कोरोना से उत्तर प्रदेश के आगरा में पहली मौत हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
फिरोजाबाद के मरीज की कोरोना संक्रमण के बाद हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल है। हालांकि इससे पहले जांच केंद्र और आइसोलेशन वार्ड तक नहीं बनाए गए थे। सीएमओ का कहना है कि कोई गाइड लाइन नहीं आई है। एहतियात बरती जा रही है।
प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, जालौन के बाद फिरोजाबाद के संक्रमित की मौत से कोरोना के फैलने का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना महामारी के दौरान जहां स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम किए थे, वहीं अब आगरा में पहला संक्रमित केस मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां लचर हैं। महामारी के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए थे। यह सभी वार्ड अब सामान्य वार्ड में तब्दील हो चुके हैं। ऑक्सीजन प्लांट केवल एसएन और जिला अस्पताल में ही संचालित हो रहे हैं।
प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, जालौन के बाद फिरोजाबाद के संक्रमित की मौत से कोरोना के फैलने का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना महामारी के दौरान जहां स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम किए थे, वहीं अब आगरा में पहला संक्रमित केस मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां लचर हैं। महामारी के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए थे। यह सभी वार्ड अब सामान्य वार्ड में तब्दील हो चुके हैं। ऑक्सीजन प्लांट केवल एसएन और जिला अस्पताल में ही संचालित हो रहे हैं।