सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 24,800 के करीब

 सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 24,800 के करीब
नई दिल्ली। बुधवार 28 मई को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 24,832 अंक पर लगभग फ्लैट ओपन हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 81,457 पर खुला।
शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के आज के कारोबार में कई प्रमुख कारकों से प्रभावित होने की संभावना है। इसमें अप्रैल के लिए औद्योगिक और विनिर्माण प्रोडक्शन डेटा, कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे, घरेलू संस्थागत निवेशकों की चाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का यूरोपीय संघ के टैरिफ पर निर्णय और वैश्विक बाजारों के संकेत शामिल हैं।
इससे पहले मंगलवार को उतार-चढ़ाव वाले बाजार में बाजार गिरावट में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.6 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 174.95 अंक या 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.2 पर बंद हुआ।
सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को बाजार खुलते ही 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के चलते आई है। एलआईसी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को खर्च में गिरावट आने से लाभ में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।