भाजपा नेता दिलीप घोष की चेतावनी— ‘भारत पर हुआ आतंकी हमला तो पाकिस्तान का अस्तित्व हो जाएगा खत्म’

 भाजपा नेता दिलीप घोष की चेतावनी— ‘भारत पर हुआ आतंकी हमला तो पाकिस्तान का अस्तित्व हो जाएगा खत्म’
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने मंगलवार को पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के बाद आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रुख पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उसने दोबारा भारत पर हमला किया, तो उसका नामो-निशान मिट जाएगा। घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की कार्रवाई सटीक और प्रभावशाली रही है। उन्होंने विपक्ष से भी देश के हित में बोलने को कहा है।
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष को भी समझना चाहिए कि देश अब ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्हें देश के पक्ष में बोलना चाहिए। आतंकियों ने महिलाओं की मांग का सिंदूर देखकर हमला किया… इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर हुआ… अगर वे दोबारा हमला करेंगे, तो उनका अंत तय है।’
घोष ने आगे कहा, अब पाकिस्तान को समझ में आ गया है, जिस तरह से भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान पर हमला किया, अगर वे वही गलती दोहराएंगे, तो उन्हें केवल गोलियां और मिसाइलें ही मिलेंगी। उनकी कमर तोड़ दी गई है। अब उन्हें समझ जाना चाहिए कि वे दुनिया से अलग-थलग पड़ चुके हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को दाहोद में एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश करेगा, तो उसका अंत निश्चित है।