नौतपा में चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान, बारिश की उम्मीद खत्म

 नौतपा में चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान, बारिश की उम्मीद खत्म
नई दिल्ली। बारिश के बाद शुरू हुआ नौतपा में इन दिनों चिपचिपी गर्मी पड़ रही है। चिपचिपी गर्मी के बीच नौतपा में लोग परेशान हैं। खास यह कि इस बार नौतपा में लू का असर नहीं दिखाई दे रहा है।
प्रदेश में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के असर से तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसमी बदलाव से कल रविवार 25 मई से नौ दिनों के लिए शुरू हो रहे नौतपा के पहले दिन, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में कहीं भी लू की परिस्थितियां नहीं रहीं। हालांकि पूर्वा हवाओं में प्रयाप्त मात्रा में नमी की वजह से उमस भरी चिपचिपी गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार 25 मई से 2 जून के बीच लगने वाले नौतपा के दौरान तपिश और गर्मी मध्यम दर्जे वाली रहने के संकेत हैं।
नौतपा के दूसरे दिन सोमवार को दिन की शुरुआत चिपचिपी गर्मी के साथ हुई। दिल्ली और एनसीआर के के इलाकों में धूप दिखी। हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल की खबरें आईं।
मौसम विभाग ने आज सोमवार के लिए तेज हवाएं चलने और कहीं कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। रविवार को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ दिल्ली एनसीआर के जिलों जिलों नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के अलावा मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, आगरा, सहारनपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक सूरज देव ने बताया कि सोमवार से अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त पूर्वा हवाओं के साथ बादलों का आना-जाना बना रहेगा। वहीं तराई और दक्षिणी के जिलों में कहीं कहीं बूंदाबादी की परिस्थितियां बन सकती हैं।