दिल्ली—एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश, उड़ानों पर असर, ट्रैवल एडवाइजरी जारी

 दिल्ली—एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश, उड़ानों पर असर, ट्रैवल एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर के जिलों में देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में मौसम ने करवट ली है। शनिवार देर शाम मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। आईएमडी के अलर्ट के बाद एयर इंडिया ने भी बीती रात एडवाइजरी जारी की।
दक्षिण पश्चिम मानसून देश में दस्तक दे चुका है। 16 साल के बाद समय से पहले आए मानसून और मौसम में बदलाव का असर ये हुआ कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और मुंबई के कई इलाके बारिश से सराबोर हो गए। मौसम विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में अगले सात दिन तक भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात तेज आंधी चली और मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही तेज हवाओं और तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था।  केरल में झमाझम बारिश हुई है। मानसून की पहली झमाझम के साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक केरल के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई तटीय राज्यों में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में मानसून 23 से 27 जून के बीच पहुंचेगा। बारिश के बावजूद पंजाब में रविवार से सात दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की दस्तक के बावजूद मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल उत्तर और पश्चिमी भारत में गर्मी से ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं।