वायु सेना में निकली इन पदों पर भर्तियां, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख और क्या है योग्यता
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 24, 2025
- 0
- 40
- 1 minute read

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां ग्रुप सी भर्ती 2025 की है। ग्रुप सी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन वायु सेना की ओर से जारी किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 153 सिविलियन पदों पर भर्तियां की जानी हैं। आवेदन वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर करना होगा। एप्लीकेशन प्रोसेस 17 मई से ही शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड के जरिए भी जमा कर सकते हैं।
कुल 153 पदों में से 53 एमटीएस के लिए हैं। इसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोरकीपर, कारपेंटर, पेंटर और अन्य जैसे कई पद शामिल हैं। जनरल कैटरगी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लिए पद आरक्षित भी किए गए हैं।
क्या है आवेदन की योग्यता?
एलडीसी और स्कोर कीपर पदों के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कुक पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग आदि पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट से फाॅर्म डाउनलोड करके निकटतम वायु सेना स्टेशन पर पोस्ट कर सकते हैं।
क्या है आवेदन की योग्यता?
एलडीसी और स्कोर कीपर पदों के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कुक पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग आदि पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट से फाॅर्म डाउनलोड करके निकटतम वायु सेना स्टेशन पर पोस्ट कर सकते हैं।