कानपुर। कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को सीएसए सभास्थल से बटन दबाकर कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज तक 6.3 किमी लंबे भूमिगत रूट का लोकार्पण करेंगे। ऐसा होते ही आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने उसी दिन प्रधानमंत्री को मेट्रो ट्रेन में सफर कराने का प्रस्ताव भेजा है।
जिला प्रशासन ने मेट्रो से इस बारे में जानकारी मांगी है। यूपीएमआरसी ने चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक भूमिगत रूट और पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशन (चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल) के बीच मेट्रो ट्रेनें संचालित करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री 30 तारीख को सीएसए मैदान में तैयार किए जा रहे सभास्थल से ही विभिन्न योजनाओं के साथ मेट्रो के भूमिगत सेक्शन का लोकार्पण करेंगे।