कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट को दी मंज़ूरी

HCL और Foxconn का संयुक्त उद्यम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नई छलांग
नई दिल्ली | 14 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज उत्तर प्रदेश में एक अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई को मंज़ूरी दी है। यह यूनिट यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित की जाएगी।
यह छठा सेमीकंडक्टर यूनिट HCL और Foxconn की साझेदारी में तैयार किया जाएगा। HCL के हार्डवेयर क्षेत्र में गहरे अनुभव और Foxconn की वैश्विक निर्माण विशेषज्ञता इस परियोजना को अत्याधुनिक तकनीक से युक्त बनाएगी।
डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण
यह संयंत्र मोबाइल फोन, लैपटॉप, पीसी, ऑटोमोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएगा। इसकी उत्पादन क्षमता प्रति माह 20,000 वेफर्स और 3.6 करोड़ यूनिट प्रति माह होगी।
3,700 करोड़ रुपये का निवेश
इस परियोजना में लगभग 3,700 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह निवेश न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि सैकड़ों रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा।
भारत का सेमीकंडक्टर मिशन गति पर
इस नई मंज़ूरी के साथ भारत में कुल छह सेमीकंडक्टर यूनिट्स कार्यान्वयन की दिशा में हैं। पहले से ही पाँच यूनिट्स उन्नत चरण में निर्माणाधीन हैं। इस पहल से भारत का सेमीकंडक्टर मिशन और अधिक मजबूत हुआ है।
देशभर में 270 शैक्षणिक संस्थान और 70 स्टार्टअप्स सेमीकंडक्टर डिज़ाइन और नवाचार में सक्रिय हैं। SCL मोहाली ने इन संस्थानों के छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए 20 उत्पादों का टेपआउट भी पूरा कर लिया है।
वैश्विक आपूर्तिकर्ता भारत में सक्रिय
Applied Materials, Lam Research, Merck, Linde, Air Liquide और INOX जैसे वैश्विक उपकरण और रसायन आपूर्तिकर्ता अब भारत में अपने संचालन का विस्तार कर रहे हैं। यह सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को नई मजबूती प्रदान करता है।
यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह भारत को विश्वस्तरीय सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में अग्रसर करती है।