कान फिल्म फेस्टिवल : आज से शुरू हो रहे मेगा शो में कई चर्चित चेहरे बिखेरेंगे रौनक, आलिया करेंगी डेव्यू

 कान फिल्म फेस्टिवल : आज से शुरू हो रहे मेगा शो में कई चर्चित चेहरे बिखेरेंगे रौनक, आलिया करेंगी डेव्यू
नई दिल्ली। आज मंगलवार 13 मई से प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा। इसमें भारतीय फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियां भी हिस्सा लेने वाली हैं। प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू हैं।। 78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक आयोजित होगा। इसमें देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शामिल होंगी। भारतीय फिल्म जगत के भी कई चर्चित चेहरे अलग-अलग श्रेणियों में फिल्म फेस्टिवल में रौनक बिखरेंगे।
कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कान में होता है। इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत साल 1946 से हुई। प्रतिष्ठित 78वां कान फिल्म महोत्सव 13 मई से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा। इन 12 दिनों में इस फेस्टिवल में कुछ ग्रैंड फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं, कुछ हस्तियां रेड कार्पेट पर जलवा दिखाएंगी। दर्शक इस फिल्म फेस्टिवल को कान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दोपहर 13 मई दोपहर 2:30 बजे से लाइव देख् सकेंगे। वहीं ओपनिंग सेरेमनी रात 10:45 बजे शुरू होगी।