देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने की सैन्य कार्रवाई की सराहना

 देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने की सैन्य कार्रवाई की सराहना
नई दिल्ली। प्रमुख मुस्लिम संगठनों जमीयत उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी हिंद ने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उनकी ओर से की गई कार्रवाई को पूरे देश का समर्थन प्राप्त है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एक बयान में कहा कि भारत हमारी मातृभूमि है और इसकी रक्षा हमारी राष्ट्रीय और सांविघानिर जिम्मेदारी है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता के मूल्यों को कायम रखा है। यदि पाकिस्तान युद्ध थोपता है तो हम स्पष्ट शब्दों में कहना चाहते हैं कि पूरा देश – सभी धर्मों के लोग, विशेषकर मुसलमान – भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़े होंगे। जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैनी ने कहा कि संगठन आतंकवाद को एक गंभीर खतरा और मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध मानता है और देश व इसके लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और शांति के लिए इसके पूर्ण उन्मूलन को आवश्यक मानता है। आतंकवाद के खिलाफ देश के सशस्त्र बलों और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई को पूरे देश और सभी धर्मों और समुदायों का समर्थन मिल रहा है। देश के लोग सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं।