नई दिल्ली। आपरेशन सिंदूर के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया ने कहा है कि भारतीय सशस्त्र बलों के जो कर्मी दोनों एयरलाइनों से टिकट की बुकिंग करते हैं, उन्हें जरूरत पड़ने पर टिकटों को मुफ्त में रीशेड्यूल करने या रद्द करने की सुविधा दी जाएगी। टिकट रद्द करने पर पूरा पैसा भी वापस मिलेगा। एयरलाइनों ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब भारत के सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के 25 मिनट तक मिसाइल और ड्रोन हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मौजूदा स्थिति में, 31 मई 2025 तक एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में बुक किए गए रक्षा कर्मियों के किराए वाले लिए, हम रद्दीकरण पर पूर्ण धन वापसी और 30 जून 2025 तक उड़ानों के पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट की पेशकश कर रहे हैं, ताकि उनकी कर्तव्य प्रतिबद्धताओं का समर्थन किया जा सके।’ इसी तरह की एक पोस्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा भी साझा की गई।