एनसीआर में बारिश की संभावना, जानिए मौसम अपडेट
- Uncategorized
Political Trust
- May 6, 2025
- 0
- 43
- 1 minute read

नई दिल्ली। मई महीने में मौसम बदला है। इन दिनों जहां भीषण गर्मी पड़ती थी वहीं आजकल बारिश और आसमान में बादल छाए रहने से मौसम से गर्मी गायब है। आज मंगलवार को आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देगी। इस दौरान बारिश भी होगी और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान कई जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
IMD के मुताबिक, मंगलवार को पूरे यूपी में काले बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान यूपी के सभी 75 जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। पूर्वानुमान है कि मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, झांसी, रामपुर, बरेली, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़ समेत आस पास के सभी जिलों में बारिश होगी। इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है. यह दौर 7 मई को भी यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही जगहों पर देखने को मिलेगा। आज और कल छाए रहेंगे बादल। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी में आज और कल दो दिन एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके अलावा गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है।
बता दें कि सोमवार को एनसीआर के गाजियाबाद में हल्की बारिश हुई। इसी के साथ यूपी के वाराणसी समेत बरेली, मुरादाबाद, गोंडा में जमकर बारिश हुई। इसके अलावा वाराणसी और ललितपुर में तेज हवाओं के झोके चलें। मौसम विभाग के मुताबिक ललितपुर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। इसके अलावा बलरामपुर और गोंडा जिले में ओले भी गिरे। अयोध्या में भी बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम के बदले मिजाज से कई जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आई है।
बता दें कि सोमवार को एनसीआर के गाजियाबाद में हल्की बारिश हुई। इसी के साथ यूपी के वाराणसी समेत बरेली, मुरादाबाद, गोंडा में जमकर बारिश हुई। इसके अलावा वाराणसी और ललितपुर में तेज हवाओं के झोके चलें। मौसम विभाग के मुताबिक ललितपुर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। इसके अलावा बलरामपुर और गोंडा जिले में ओले भी गिरे। अयोध्या में भी बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम के बदले मिजाज से कई जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आई है।