पीएम मोदी की सक्रियता और कड़े रुख से पाकिस्तान की जान आफत में  

 पीएम मोदी की सक्रियता और कड़े रुख से पाकिस्तान की जान आफत में  
नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद माना जा रहा है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला करेगा। लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया। पीएम मोदी ने कूटनीति और अपने कड़े रूख से पाकिस्तान की जान आफत में डाल दी है।
पीएम मोदी की बैठकों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। आज रविवार को भी पीएम मोदी इस मुददे को लेकर कई अहम बैठकें करने वाले हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति और अन्य मंत्रिमंडलीय समितियों की बैठकें होंगी। इन बैठकों में पाकिस्तान के खिलाफ और सख्त कदमों, जैसे आतंकी ठिकानों पर लक्षित कार्रवाई या आर्थिक प्रतिबंधों, पर फैसले लिए जा सकते हैं। सेना को पहले ही आतंकवाद के खिलाफ खुली छूट दी गई है और सूत्रों का कहना है कि सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले की योजना बनाई जा रही है।
पहलगाम हमला न केवल कश्मीर की शांति के लिए खतरा है बल्कि यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी की सक्रियता और सरकार के कड़े रुख से स्पष्ट है कि भारत इस हमले का जवाब निर्णायक और प्रभावी ढंग से देगा। आने वाले दिन इस दिशा में भारत की रणनीति को और स्पष्ट करेंगे, जिसमें कूटनीति, सैन्य शक्ति और खुफिया तंत्र का समन्वय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।