पीएम मोदी ने तीन घंटे में की पांच बैठकें, पाक पर जल्द होगा बड़ा फैसला

 पीएम मोदी ने तीन घंटे में की पांच बैठकें, पाक पर जल्द होगा बड़ा फैसला

Political Trust Magazine

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी अब पूरे तेवर में हैं। पीएम मोदी आतंकियों को सख्त संदेश दे चुके हैं। आज बुधवाार को सुबह से पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इससे पहले पीएम ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की तो आज सीसीएस और सीसीपीए की बैठक की अध्यक्षता की। अभी तक पीएम मोदी तीन घंटे में पांच बैठक कर चुके हैं।
पाकिस्तान से तनातनी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में हलचल तेज है और बैठके चल रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी लगातार बैठकों में शामिल होकर पाकिस्तान पर कार्रवाई का रोडमैप तैयार कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की। आज बुधवार को सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक की अध्यक्षता की है। ये बैठक करीब 20 मिनट तक चली। सीसीएस की बैठक के बाद कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति(CCPA) की बैठक हुई। पीएम मोदी ने बैठकों का सिलसिला 11 बजे शुरू किया। इसके बाद तीन घंटे में वह कुल पांच बैठक की हैं।
CCS और CCPA की बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक की भी पीएम मोदी ने अध्यक्षता की है। इसके बाद पीएम मोदी ने अलग से गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा  अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे।