बाजार में सुधार से आईपीओ-एनएफओ लाने की तैयारी में कंपनियां

 बाजार में सुधार से आईपीओ-एनएफओ लाने की तैयारी में कंपनियां
Nimmi Thakur 
नई दिल्ली। अकटूबर से भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट अब खत्म हो रही है। बाजार तेजी से उबर रहा है। ऐसे में कई म्यूचुअल फंड कंपनियां एनएफओ और बाकी कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं।
विश्व में कई देशों के बीच युद्ध और तनाव के चलते बढ़ी महंगाई के कारण शेयर बाजार में अक्तूबर 2024 से जारी गिरावट अब रूक गई है। बीएसई सेंसेक्स अब फिर से 80,000 के पार पहुंच गया है। निवेशकों को जितना घाटा हुआ था, उसकी आंशिक भरपाई भी हो रही है। बाजार की गिरावट में कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं तो म्यूचुअल फंड नए फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च करने के लिए तैयार बैठे है। फरवरी में महज तीन आईपीओ आए जबकि मार्च में एक भी नहीं आया। अप्रैल में एथर एनर्जी 2,981 करोड़ रुपये के साथ आईपीओ की शुरुआत कर रही है। ऐसे में आने वाले महीने से ज्यादा कंपनियां बाजार में उतर सकती हैं।
म्यूचुअल फंड स्कीमों की एनएवी बढ़ी
बाजार में सुधार से म्यूचुअल फंड स्कीमों की नेट एसेट वैल्यू यानी एनएवी बढ़ने लगी है। म्यूचुअल फंड की ज्यादातर स्कीमें इक्विटी में निवेश करती हैं। इसलिए, बाजार में गिरावट पर एनएवी यानी रिटर्न भी घटने लगता है।
अप्रैल 2025 में बाजारों की तेजी ने म्यूचुअल फंड के रिटर्न की वापसी कर दी है। जो निवेशक घाटे में चले गए थे, उनकी भरपाई हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन स्कीमों ने इक्विटी में निवेश किया था, उन कंपनियों के शेयरों में सुधार से रिटर्न पर असर दिख रहा है।
इस साल जनवरी से मार्च तक 66 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने एनएफओ लाने के लिए सेबी के पास कागजात जमा कराए हैं। 2024 में इसी अवधि में यह संख्या करीब 56 के आसपास थी। अप्रैल में 12 फंड हाउसों ने एनएफओ लॉन्च किया है। इसमें एसबीआई से लेकर कोटक, बजाज और एडलवाइस जैसे फंड हाउस हैं।
निप्पॉन इंडिया ने दो पैसिव फंड लॉन्च किया है जो 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। इसमें एक निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी-50 इंडेक्स जबकि दूसरा निफ्टी-500 क्वालिटी-50 इंडेक्स फंड है।

pimage.png