प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन के बीच टेलीफोन वार्ता, ग्रीन साझेदारी को मिला नया विस्तार
नई दिल्ली, Political Trust – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री सुश्री मेटे फ्रेडरिकसन के बीच आज टेलीफोन पर एक महत्वपूर्ण बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने पर बल देते हुए वैश्विक विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
दोनों नेताओं ने वर्ष 2020 में आरंभ की गई ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की सफलता का स्मरण करते हुए इसे और व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साझेदारी ने भारत में डेनमार्क के निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है, जिससे हरित ऊर्जा और सतत विकास को नई दिशा मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी और सुश्री फ्रेडरिकसन ने ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, नवाचार, जल प्रबंधन, और हरित प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि भारत-डेनमार्क सहयोग वैश्विक ग्रीन ट्रांज़िशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2025, जो इस वर्ष के अंत में नॉर्वे में आयोजित होने जा रहा है, का उल्लेख करते हुए कहा कि वह इस अवसर पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री से आमने-सामने मुलाकात करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस उच्चस्तरीय संवाद से स्पष्ट है कि भारत और डेनमार्क के बीच हरित साझेदारी, सतत विकास और नवाचार आधारित सहयोग को नई ऊर्जा मिल रही है, जो आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।
