मेवाड़वासियों के लिए दूसरा घर है अयोध्याः योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मावली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कृष्ण गोपाल पालीवाल व वल्लभ नगर से उदयलाल डांगी के लिए जनसमर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि मेवाड़वासियों के लिए अयोध्या दूसरा घर है, इसलिए आप 22 जनवरी के बाद रामलला के दर्शन करने आएं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास विकास के लिए कोई सोच नहीं है, इसलिए राजस्थान विकास व सुरक्षा में फिसड्डी हो गया है। यूपी में रामनवमी पर सर्वाधिक जुलूस निकलते हैं, लेकिन कोई रोक नहीं। यहां त्योहारों पर कर्फ्यू लगता है। इस सरकार को पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए योगदान देने में नहीं, बल्कि रोक लगाने में सहूलियत नजर आती है। ऐसी सरकार का क्या फायदा।