उत्कर्ष पहुंच रहा है घर घर

आज देहरादून में में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार से जुड़ा विशेष प्रसारण हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग
आनलाइन आफलाइन शामिल हुए। स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के विशिष्ट जागरूकता अभियान कार्यक्रम का यूट्यूब पर भी सीधा लाइव प्रसारण हुआ । कार्यक्रम से जुड़कर काफी लोगों ने इसका लाभ उठाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद प्रोफेसर सुनील बलीराम गायकवाड़ जी शामिल हुए।कार्यक्रम में शामिल होते हुए उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन आज देश विदेश में स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार पर प्रेरणाप्रद कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्कर्ष योग मिशन संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह जी अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के माध्यम से देश विदेश में लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के प्रति इस जागरूक कर रहे हैं, यह एक बहुत बड़ा तथा अनुकरणीय काम है।इसकी जितनी भी सराहना की जाए ,कम है।
निश्चय ही इस मिशन के माध्यम से लोग आसन प्राणायाम एक्यूप्रेशर एवं मुद्राओं के माध्यम से असाध्य बीमारियों से लाभ उठाएंगे ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।।
डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि वे अपने दैनिक प्रातः कालीन सत्र के साथ समय समय परबच्चों को घर घर जाकर प्राकृतिक जीवन पद्धति के प्रति
सजग एवं चेतना देने का कार्य लगातार जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि मिशन में बहुत ही सुलझे हुए एवं समझदार लोगों का जुड़ना लगातार जारी है।
यह मिशन की कामयाबी के लिए बहुत आवश्यक है