कौशल विकास मंत्रालय के अधीन आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में सम्मिलित हुए अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह

डॉ सत्येन्द्र सिंह ने पिछले दिनों विभिन्न देशों के डेलीगेट को उत्कर्ष योग के नारे उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर घर हो स्वस्थ शिक्षित संगठित एवं संस्कारवान हमारा के साथ स्वस्थ रहने के लिए मुद्रा आसन प्राणायाम एवं एक्यूप्रेशर के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन पिछले कई सालों से समाज में आसन प्राणायाम एक्यूप्रेशर एवं मुद्रा के माध्यम से सहज उपचार के प्रति चेतना जागृत करने का कार्य कर रहा है।
इसके चलते डॉ सत्येन्द्र मंत्रालय की सलाह कार समिति के सदस्य के रूप बैठक में उपस्थित हुए तथा मंत्री जी को अपनी सहज उपचार पुस्तक भेंट की। डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उनका यह समग्र उपचार कार्यक्रम पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से लगातार प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटा चलता है।
तथा इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों के लोग जुड़ते हैं।
यह कार्यक्रम आनलाइन आफलाइन चलता है बड़ी संख्या में लोग इससे लाभ ले रहे हैं।