महामहिम द्रोपदी मुर्मू से मिले महाराज प्रताप सिंह चौहान

 महामहिम द्रोपदी मुर्मू से मिले महाराज प्रताप सिंह चौहान

दिनांक 12 जुलाई 2023 को श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्याम जी, सीकर, राजस्थान के अध्यक्ष महाराज श्री प्रताप सिंह चौहान जी ने श्री श्याम बाबा जी की पोशाक का दुप्पटा और प्रसाद महामहिम राष्ट्पति द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति भवन जाकर भेंट किया, श्री खाटू श्याम बाबा जी कि तस्वीर दी और उनको अपनी शुभकामनायें दीं एवं श्री खाटू श्याम बाबा जी का आशीर्वाद दिया ।

इस अवसर पर महाराज श्री प्रताप सिंह चौहान जी (अध्यक्ष,श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी ,सीकर, राजस्थान)के साथ श्री खाटू श्याम बाबा जी के अनन्य भक्त श्री राजेश भारद्वाज भी उपस्थित थे I

उनके एवं उनके परिवार को सदा स्वस्थ रहने और दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। महाराज श्री प्रताप सिंह चौहान जी (अध्यक्ष,श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी ,सीकर, राजस्थान) ने महामहिम राष्ट्रपति जी से पत्र लिखकर अनुरोध किया था और श्री खाटू जी आने का निमंत्रण दिया था जिससे उन्होंने 14.07.2023 को खाटू श्यामजी पधारने की पहले ही अनुमती दे दी थी I
श्री खाटूश्याम बाबा जी की कृपा सदा उन पर और उनके परिवार पर बनी रहे और वे ऐसे ही यशश्वी हों।