पीएम ने अपने आवास पर नड्डा और शाह के साथ की बैठक

मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार और भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी अंतिम रूप ले रही है ।
आज प्रधानमंत्री के निवास पर 4 घंटे से ज्यादा की मैराथन बैठक हुई ।बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , मंत्री अमित शाह संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद थे।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में संगठन और सरकार के लिए उपयुक्त व्यक्तियों की जरूरत बताई। लिहाजा केंद्र सरकार के कद्दावर मंत्री संगठन में लाए जा सकते हैं साथ ही संगठन से कुछ लोगों को मंत्रिमंडल में भेजा जा सकता है ।संगठन में काम कर चुके धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव पीयूष गोयल जैसे प्रसिद्ध मंत्रियों को संगठन में भी जिम्मेदारी दी जा सकती है ।
माना जा रहा है इस बार राज्यसभा के सदस्यों को जिनमे कुछ मंत्री भी है उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है सूत्रों का कहना है कि फेरबदल 4 जुलाई से पहले कभी भी हो सकता है।