कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार

लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद वार पलटवार का दौर जारी है ।लगातार कांग्रेस भाजपा और केंद्र के मोदी सरकार पर हमलावर है ।आज राहुल गांधी ने भी साफ तौर पर कहा कि अदानी मामले को लेकर केंद्र की सरकार घबरा गई है उन्होंने कहा कि चाहे मुझे कोई अयोग्य ठहराने या जेल में डाल दें ,मैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा दूसरी ओर भाजपा और राहुल के बयान को ओबीसी के अपमान से जोड़ रही है भाजपा ने कहा है राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है इसके साथ ही भाजपा यह भी कह रही है कि राहुल मामले का संबंध अडानी प्रकरण से बिल्कुल भी नहीं है दूसरी और राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा ढाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए ओबीसी के अपमान का मुद्दा भाजपा की ओर से उठाया जा रहा है। राजनीतिक घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है कांग्रेस इसको लेकर बड़ी बैठक कर चुका है। कांग्रेस का पूरे देश भर में प्रदर्शन का प्लान है कांग्रेस के कई बड़े नेता रविवार को राजघाट जा सकते हैं वहां से देशभर में प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी आज ही देश के अलग-अलग हिस्सों में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन हुआ उनके संसदीय क्षेत्र रहे वायनाड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।
राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि वह डरने वाले नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उनका नाम सावरकर नहीं गांधी है।और गांधी माफी नहीं मांगते। कांग्रेस नेता ने साथ ही उनका समर्थन करने वाले विपक्षी दलों का धन्यवाद किया और कहा कि सब मिलकर काम करेंगे।