व्हाट्सएप पर ‘Happy New Year’ मैसेज से हो जाए सतर्क, खाली हो जाएगा बैंक खाता!

 व्हाट्सएप पर ‘Happy New Year’ मैसेज से हो जाए सतर्क, खाली हो जाएगा बैंक खाता!

नई दिल्ली। अगर मोबाइल नंबर पर किसी अनजान नंबर हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आ रहा है तो संभल जाइए। एक मैसेज की वजह से आपका खाता खाली हो सकता है। ऐसे मैसेज आने के बाद आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। नए साल का जश्न शुरू हो चुका है, और सभी के फोन पर “हैप्पी न्यू ईयर” के मैसेज आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मैसेजेस के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी जुड़ी हो सकती है?

अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज आ रहा है और साथ में लिंक या किसी वेबसाइट का लिंक है, तो ये एक फिशिंग स्कैम हो सकता है। ऐसे मैसेजेस के जरिए हैकर आपके व्यक्तिगत डेटा या बैंकिंग डिटेल्स चुराने की कोशिश कर सकते हैं।

ये धोखाधड़ी आपकी बैंकिंग जानकारी चुराकर आपका खाता खाली कर सकती है। यदि आपको भी ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज आए, तो तुरंत उसे अनदेखा करें और रिपोर्ट करें। आइए जानते हैं इन मैसेजेस से कैसे बचें और क्या सावधानियां बरतें।

लिंक पर क्लिक न करें

अगर किसी अनजान नंबर से “हैप्पी न्यू ईयर” का मैसेज आता है और उसमें किसी लिंक या वेबसाइट का जिक्र है, तो उसे बिल्कुल न खोलें। ये लिंक आपके व्यक्तिगत डेटा को चोरी करने के लिए हो सकते हैं। ऐसे मैसेज को तत्काल डिलीट करें।

व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें

किसी अनजान व्यक्ति या नंबर से आपकी पर्सनल जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स या ओटीपी मांगी जा रही है तो भूल से भी कोई डिटेल साझा न करें। अपनी डिटेल साझा करके आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। पर्सनल जानकारी मांगने वाले नंबरों को तत्काल ब्लॉक करें।