नए साल के उत्साह में दिल्ली: चिड़ियाघर, इंडिया गेट से लेकर कनॉट प्लेस तक भीड़
नई दिल्ली। नववर्ष के पहले दिन दिल्ली में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। चिड़ियाघर में 20 से 25 हजार पर्यटक पहुंचे। कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर समेत धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।
नववर्ष के पहले दिन दिल्ली में लोगों का उत्साह सड़कों पर साफ नजर आ रहा है। राजधानी के अलग अलग इलाकों में भारी भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। दिल्ली चिड़ियाघर में सुबह से ही पर्यटकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां इस समय 20 से 25 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लोगों के कारण आसपास की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है।
इंडिया गेट पर भी नववर्ष का जश्न मनाने पहुंचे लोगों की संख्या काफी अधिक है। परिवार और दोस्तों के साथ लोग फोटो खिंचवाते और समय बिताते नजर आ रहे हैं, जिससे सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने में पुलिस को अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ रही है।
नववर्ष के जश्न को लेकर लोग घरों से बाहर निकलकर घूमने और पार्टी के मूड में हैं। इसी वजह से दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में भारी भीड़ और जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
