राजधानी दिल्ली में छाया घना कोहरा, हवा खतरनाक, जानें AQI

 राजधानी दिल्ली में छाया घना कोहरा, हवा खतरनाक, जानें AQI

नई दिल्ली। आज बुधवार सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया है। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है।

राजधानी में हवा की दिशा बदलने से बयार भले ही मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई, लेकिन लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। आज भी वही हाल है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई। आसमान में स्मॉग की मोटी चादर दिखाई दी। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। साथ ही, लोगों को आंख में जलन व सांस के मरीजों को परेशानी महसूस हुई। वहीं एनसीआर में भी घना कोहरा छाया हुआ है। जिसे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सड़क से लेकर हवाई यातायात तक पर इसका असर दिखाई दे रहा है। दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से आई तस्वीरों में धनी धुंध साफ दिखाई दे रही है।

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, बुधवार सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया है। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को हवा गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी, और सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।