केजेएस ढिल्लों का पाक पर पलटवार…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एयरबेस में 400 की मौत

 केजेएस ढिल्लों का पाक पर पलटवार…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूर खान एयरबेस में 400 की मौत

चडीगढ़। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजेएस ढिल्लों ने पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इशाक डार आदतन झूठ बोलते हैं, लेकिन कई बार अनजाने में सच्चाई भी उजागर कर देते हैं।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार अपने काम नहीं बल्कि बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानियों का होट टॉपिक भारत-पाकिस्तान युद्ध है, जो कुछ दिनों तक चला था। इस जंग पर बात करते हुए पाकिस्तानियों का दर्द बाहर आ जाता है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजेएस ढिल्लों ने पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इशाक डार आदतन झूठ बोलते हैं, लेकिन कई बार अनजाने में सच्चाई भी उजागर कर देते हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने कहा कि पाकिस्तान यह दावा कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर 80 ड्रोन दागे, जिनमें से 79 को उनकी सेना ने निष्क्रिय कर दिया और केवल एक ड्रोन नूर खान एयरबेस पर गिरा था, जिससे मामूली नुकसान हुआ है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अपनी मीडिया संस्था समा टीवी ने 14 अगस्त 2025 को यानी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर 138 ऐसे सैन्यकर्मियों की सूची प्रकाशित की थी जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय कार्रवाई के दौरान मारे जाने के बाद मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिए गए।

ढिल्लों के मुताबिक यदि 138 लोगों को मरणोपरांत सम्मान दिया गया, तो इसका सीधा अर्थ है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कम से कम 400 से 500 लोगों की मौत हुई होगी। ऐसे में मामूली नुकसान और कुछ हल्की चोटों का दावा बिल्कुल भी तार्किक नहीं है।

उन्होंने कहा कि नूर खान एयरबेस में आग लगी हुई थी और इसके वीडियो खुद पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। इसके अलावा पाकिस्तान के कुल 11 एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा। भारतीय पक्ष ने अलग-अलग सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो के जरिए इस नुकसान के पुख्ता सबूत भी सार्वजनिक किए हैं।