को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

 को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का सीएम योगी ने किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को चेक व प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा युवा सहकारिता आंदोलन का भविष्य है और भविष्य का शिल्पी है। यह सहकारिता सम्मेलन प्रदेश के सामयिक विकास की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता से समृद्धि और सहकारिता से आत्मनिर्भरता का जो विजन दिया है। वो 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है।