एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा को किया गया सम्मानित

 एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा को किया गया सम्मानित

सी एम पपनै

नई दिल्ली। भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 के दौरान 23 नवंबर को प्रगति मैदान ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस एंड एजुकेशन–2025’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘भारत का शेयर बाजार’ पवेलियन हॉल नंबर 3 में वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय उद्योग जगत प्रतिनिधियों तथा वित्तीय क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा को वित्तीय साक्षरता के प्रति उनकी निवेशक जागरूकता हेतु निरंतर उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

उक्त सम्मान सुरेंद्र वर्मा को निरंतर नागरिकों को विश्वसनीय, सुलभ और व्यावहारिक निवेश ज्ञान प्रदान करने हेतु दिया गया। उक्त आउटरीच और शैक्षिक कार्यक्रमों ने देशभर में विशेष रूप से जमीनी स्तर पर निवेशकों को जागरूक कर मजबूती प्रदान की गई है।

सम्मान समारोह के इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया वरिष्ठ अधिकारी द्वारा सुरेन्द्र वर्मा के योगदान की सराहना करते हुए कहा गया, ‘सुरिंदर वर्मा द्वारा भारत में निवेशक शिक्षा को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया गया है। उनकी पहल से हजारों लोगों को उनके वित्तीय अधिकार, जिम्मेदारियां और अवसर समझने में निरंतर मदद मिलती रही है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया उनके उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित करके गर्व महसूस कर रहा है।’

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा प्रदान किए गए उक्त सम्मान से उन व्यक्तियों के महत्व को रेखांकित करने का प्रयास किया गया है जो भारत की वित्तीय जागरूकता प्रणाली को लगातार मजबूत कर रहे हैं। आयोजित सम्मान समारोह का समापन प्रतिभागियों के द्वारा किए गए कार्यों तथा पूरे देश में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।