सपना ऑनर किलिंग को अंजाम देने वाले भाई को सुंदर ने उपलब्ध कराए थे हथियार

 सपना ऑनर किलिंग को अंजाम देने वाले भाई को सुंदर ने उपलब्ध कराए थे हथियार
रोहतक।रोहतक के काहनी गांव में ऑनर किलिंग को अंजाम देने वाले सपना के भाई सूरज और उसके साथियों को गांव के ही हिस्ट्रीशीटर सुंदर उर्फ काला ने हथियार उपलब्ध कराए थे। बदले में संजू को साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर काले के इशारे पर बड़ी वारदात को अंजाम देना था।
सुंदर का पुराना रिकॉर्ड रहा है जो जमानत पर आने के बाद से फरार है। पुलिस की प्रारंभिक जांच और पूछताछ में यह सामने आया है। उधर, सपना का शुक्रवार दोपहर गांव काहनी में अंतिम संस्कार किया गया। पति सूरज ने मुखाग्नि दी। पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल सपना के भाई व काहनी गांव निवासी संजू, राहुल व सोनीपत के गांव रूखी निवासी गौरव और अंकित उर्फ बाबा को डॉक्टरों की अनुमति के बाद गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।
एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि बुधवार रात 9:40 बजे काहनी निवासी सपना की प्रेम विवाह के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप उसके भाई संजू व उसके तीन साथियों पर लगा था। सीआईए द्वितीय ने वीरवार रात करीब 12 बजे मुठभेड़ के बाद चारों आरोपियों को बोहर व लाढ़ौत गांव के बीच आउटर बाईपास पर दबोच लिया। इस दौरान 20 गोलियां चलीं।