साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में ऐश्वर्या राय पहुंचीं, बोलीं- मानव सेवा ईश्वर की सेवा
- राष्ट्रीय
Political Trust
- November 19, 2025
- 0
- 38
- 1 minute read
मुंबई। आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ, इसमें राजनीति से लेकर सिनेमा जगत तक की हस्तियां मौजूद दिखे। इस खास अवसर पर ऐश्वर्या राय ने सत्य साईं बाबा की सीख को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडु और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में बाेलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सत्य साईं बाबा के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।
स्वामी जी के उपदेशों को याद किया
ऐश्वर्या राय बच्चन कहती हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस खास अवसर पर हमारे साथ हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनकी प्रेरणादायक बातें सुनने के लिए उत्साहित हूं। मोदी जी उपस्थिति इस शताब्दी समारोह को हमें श्री सत्य साईं बाबा के उपदेशों की याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा था कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। स्वामी जी हमेशा एक सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन के लिए कहते थे। उन्होंने अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक जैसी पांच बातों को महत्व देने की बात कही थी।’
स्वामी जी के उपदेशों को याद किया
ऐश्वर्या राय बच्चन कहती हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस खास अवसर पर हमारे साथ हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनकी प्रेरणादायक बातें सुनने के लिए उत्साहित हूं। मोदी जी उपस्थिति इस शताब्दी समारोह को हमें श्री सत्य साईं बाबा के उपदेशों की याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा था कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। स्वामी जी हमेशा एक सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन के लिए कहते थे। उन्होंने अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक जैसी पांच बातों को महत्व देने की बात कही थी।’
