भारत का चीन को बंपर एक्सपोर्ट, ये है अक्टूबर की रिपोर्ट
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- November 18, 2025
- 0
- 33
- 1 minute read
नई दिल्ली। भारत का अक्टूबर के महीने एक्सपोर्ट लगातार दूसरे महीने में कम हुआ है। जबकि दूसरी ओर अक्टूबर के महीने में भारत का चीन को एक्सपोर्ट जबरदस्त तरीके से बढ़ गया है। फीसदी के हिसाब से ड्रैगन को भारत के एक्सपोर्ट में 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अक्टूबर के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के आंकड़े सामने आ गए हैं। सरकारी कंट्रीवाइज भी एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के आंकड़े पेश किए हैं। भारत के अमेरिका और चीन को एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के आंकड़े सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। जहां अमेरिका को भारत के एक्सपोर्ट में लगातार दूसरे महीने में गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर चीन को एक्सपोर्ट में बंपर इजाफा देखने को मिला है। ये इजाफा भी कोई छोटा मोटा नहीं है। बल्कि 40 फीसदी से ज्यादा का देखने को मिला है। जबकि चीन से इंपोर्ट में 15 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। अक्टूबर फेस्टिव मंथ था। दिवाली के मौके पर चीन से इंपोर्ट भारत का थोड़ा बढ़ जाता है। लेकिन एक्सपोर्ट कभी भी इतना नहीं देखा जाता।
अमेरिका के साथ एक्सपोर्ट और इंपोर्ट
अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने 8.58 प्रतिशत घटकर 6.3 अरब डॉलर रहा है। अमेरिका के 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के कारण निर्यात कम हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वहीं, आयात 13.89 फीसदी बढ़कर 4.46 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान, अमेरिका को देश का निर्यात 10.15 फीसदी बढ़कर 52.11 अरब डॉलर हो गया, जबकि इंपपोर्ट 9.73 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब डॉलर रहा। अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है। दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारतीय टीम व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका में है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, उच्च शुल्क के बावजूद हम अपनी स्थिति बनाए रखने में सक्षम रहे हैं।
अमेरिका के साथ एक्सपोर्ट और इंपोर्ट
अमेरिका को भारत का वस्तु निर्यात अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने 8.58 प्रतिशत घटकर 6.3 अरब डॉलर रहा है। अमेरिका के 50 प्रतिशत के भारी शुल्क के कारण निर्यात कम हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वहीं, आयात 13.89 फीसदी बढ़कर 4.46 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान, अमेरिका को देश का निर्यात 10.15 फीसदी बढ़कर 52.11 अरब डॉलर हो गया, जबकि इंपपोर्ट 9.73 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब डॉलर रहा। अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है। दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारतीय टीम व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका में है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, उच्च शुल्क के बावजूद हम अपनी स्थिति बनाए रखने में सक्षम रहे हैं।
